उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) भोपाल को नवदुनिया द्वारा ज्योतिर्मय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की ओर से यह सम्मान प्रो. चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने समारोह के मुख्य अतिथि मप्र शासन में उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार एवं खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग द्वारा प्राप्त किया। पलाश रेसीडेंसी में आयोजित हुए इस समारोह में स्कूल एवं उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न संस्थानों के शिक्षक एवं प्राध्यापक शामिल हुए। इसमें बतौर अतिथि मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार और खेल मंत्री श्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।