प्रेस विज्ञप्ति
एन एस एस आर एन टी यू द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में गोद ग्राम में गर्म कपड़ों का किया गया वितरण, दिलाई नशामुक्ति की शपथ
राष्ट्रीय सेवा योजना के मानव सेवा के कार्य सराहनीय हैं, वे निश्चित ही समाज में बेहतरी लेकर आएंगे- प्रो आर पी दुबे, कुलगुरु, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय
रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में अपने गोद ग्राम तिलेंडी व चिकलोद के सरकारी स्कूल के जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का तथा बुजुर्गों को कंबलों का वितरण किया गया। ज्ञातव्य है कि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पिछले 7 वर्षों से लगातार सरकारी स्कूलों, गोद ग्रामों, फुटपाथों वह अन्य स्थानों पर ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों का वितरण "स्नेह किरण विंटर क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन" नाम से किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत इस वर्ष भी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ आर पी दुबे, कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा गुप्ता व डॉ गब्बर सिंह के नेतृत्व 10 गांवों में यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहले दिन विश्वविद्यालय के मुख्य अतिथि डॉ आर पी दुबे ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा करना सर एक व्यक्ति का धर्म है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उस धर्म को निभा रहे हैं। मैं उनकी सराहना करता हूं। स्कूल के बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। हम सबका कर्तव्य है कि हम उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाएं। बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें तो न केवल उनके माता पिता का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन होता है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री समीर चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ शीतल गुलाटी, एन सी सी आफिसर श्री मनोज मनराल सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन स्वयंसेवक दानिश अशरफ व कुणाल सिंह ने किया। मुख्य भूमिका अवनि रघुवंशी, राखी कुलस्ते, कुंदन कुमार इत्यादि की रही।