एमएसएमई हैकथॉन 5.0: स्टार्टअप्स और नवाचार को मिलेगा इन्क्यूबेशन और फंडिंग का सुनहरा अवसर

एमएसएमई हैकथॉन 5.0: स्टार्टअप्स और नवाचार को मिलेगा इन्क्यूबेशन और फंडिंग का सुनहरा अवसर

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय बना होस्ट इंस्टीट्यूशन

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू), रायसेन को भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा होस्ट इंस्टीट्यूट/बिजनेस इनक्यूबेटर के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय पिछले सात वर्षों से एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के माध्यम से नवाचार और स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और फंडिंग की सुविधा प्रदान करता आ रहा है। यह केंद्र अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग द्वारा समर्थित है और मध्य भारत के अग्रणी इनक्यूबेशन केंद्रों में गिना जाता है।

एआईसी-आरएनटीयू विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम (डीपीआईआईटी), निधि सीड सपोर्ट स्कीम (डीएसटी), जेनेसिस (मेइटी स्टार्टअप हब) और आईडेक्स-डीआईओ के साथ साझेदारी में स्टार्टअप्स को आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान करता है। अब तक 500 से अधिक स्टार्टअप्स को इससे लाभ मिला है। अब यह केंद्र सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को भी सहयोग प्रदान करने में सक्षम होगा।

इसी क्रम में एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित एमएसएमई हैकथॉन 5.0 में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एक सहयोगी संस्थान के रूप में भाग ले रहा है। इस हैकथॉन में कोई भी छात्र, एमएसएमई उद्यम या इनोवेटर भाग ले सकता है। चयनित विजेताओं को ₹15 लाख तक की राशि फंडिंग के रूप में प्राप्त हो सकती है। यह हैकथॉन नवाचार और विचारशीलता को प्रोत्साहन देने तथा उन्हें सरकारी सहायता से सशक्त बनाने का एक सुनहरा अवसर है।

हैकथॉन में भाग लेने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिसर स्थित एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं।

जनसंपर्क विभाग

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय

मो. 9039755242

फोन 0755-2700479


Apply Now Enquiry Now Whatsapp Now