मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 'विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2025 का शुभारंभ

प्रेस विज्ञप्ति

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 'विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2025 का औपचारिक शुभारंभ

भारत सहित विश्व के 65 देशों में हिंदी दिवस से 30 सितंबर तक जारी रहेगा विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड

हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार – प्रसार और नई पीढ़ी को हिंदी से जोड़ने के उद्देश्य से विश्व रंग फाउंडेशन (भारत), रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल एवं वनमाली सृजन पीठ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित  विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 का भव्य शुभारंभ मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवीन्द्र भवन, भोपाल के हंसध्वनि सभागार में संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 'भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान' में समारोह पूर्वक पोस्टर लोकार्पित कर किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जैसे माँ के चरणों में चारधाम होते हैं, वैसे ही मातृभाषा की गोद में आनंदधाम होता है। वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा का मान बढ़ रहा हैं। यह हमारे लिये गौरव की बात है।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, श्री भगवान दास सबनानी, विधायक, भोपाल, श्री शिवशेखर शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन, श्री संतोष चौबे, निदेशक, विश्व रंग एवं कुलाधिपति, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल श्री एन.पी. नामदेव, संचालक संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश शासन, श्री राम तिवारी, न्यासी सचिव, वीर भारत न्यास, पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर, संयोजक, भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान, श्री विजय मनोहर तिवारी, कुलगुरु, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, डॉ. मुकेश मिश्रा, निदेशक दत्तोपंत ठेगड़ी शोध संस्थान, भोपाल, डॉ. जवाहर कर्नावट, निदेशक, टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र, श्री विकास अवस्थी, सीईओ, विश्व रंग फाउंडेशन भी मंच पर उपस्थित रहे। समारोह का संचालन श्री विनय उपाध्याय,  निदेशक टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र द्वारा किया गया। इस अवसर हजारों हिंदी साहित्यकारों, युवाओं एवं हिंदी के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की।

उल्लेखनीय है कि विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड का आयोजन हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से प्रारंभ होकर 30 सितम्बर (अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस) तक भारत सहित विश्व के 65 से अधिक देशों में जारी रहेगा।

इस अवसर पर विश्व रंग के निदेशक और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे ने विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 65 देशों में हिंदी के लिए काम करने वाले, हिंदी बोलने, सुनने, लिखने वाले लोगों को एक साथ जोड़ने का रचनात्मक कार्य करेगा। हिंदी ओलंपियाड में भारत में 'कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर' तक तथा विदेशों में 'स्तर 1' से 'स्तर 6' तक के विद्यार्थियों को छह स्तरों पर अवसर दिया गया है। हिंदी ओलंपियाड अपने स्वरूप और विस्तार में अब तक का सबसे बड़ा सांस्कृतिक–शैक्षणिक अभियान हैं। विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएँगे, साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के शुभारंभ के साथ ही देश–विदेश से हजारों प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक इसमें अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

http://bhaskarhindi.com/city/bhopal/madhya-pradesh-chief-minister-dr-mohan-yadav-formally-inaugurated-vishwa-rang-international-hindi-olympiad-2025-1187557


Apply Now Enquiry Now Whatsapp Now

Oops! 500 Something went wrong.

We are experiencing technical difficulties.

You will be redirected to the homepage in 10 seconds.

Apply Now Enquiry Now Whatsapp Now