स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास संपन्न

प्रेस विज्ञप्ति

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास संपन्न

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में महान विचारक, युगद्रष्टा एवं राष्ट्रप्रेरक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में अत्यंत उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए सामूहिक सूर्यनमस्कार एवं योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक संतुलन विकसित करना तथा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देना रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे अनुशासन के साथ योगाभ्यास किया।

योग विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को सूर्यनमस्कार के विभिन्न चरणों का अभ्यास कराया गया तथा साथ-साथ शरीर एवं मन को संतुलित बनाए रखने हेतु योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियां भी सिखाई गईं। सूर्यनमस्कार के उपरांत संगीत के माध्यम से ध्यान (मेडिटेशन) कराया गया, जिससे वातावरण अत्यंत शांत, सकारात्मक एवं ऊर्जावान हो गया। कार्यक्रम के दौरान योग से संबंधित विविध प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिन्हें सभी उपस्थितजनों ने सराहा।

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी उपस्थित  थीं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों एवं युवाओं के प्रति उनके संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “स्वामी विवेकानंद का सम्पूर्ण जीवन युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता है। यदि युवा प्रतिदिन सूर्यनमस्कार को अपने जीवन में अपनाएं तो वे शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सशक्त और आत्मिक रूप से जागरूक बन सकते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रत्नेश पाण्डेय जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “सूर्यनमस्कार को यदि मंत्रों के साथ किया जाए तो यह केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी अत्यंत प्रभावी रूप से सुदृढ़ करता है। आज के तनावपूर्ण जीवन में योग युवाओं के लिए एक संपूर्ण समाधान है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे योग के माध्यम से स्वयं को मजबूत बनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम का सफल संचालन योग विभाग के श्री अखिलेश जी द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में निखिल मोदी द्वारा सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” एवं “युवा भारत जिंदाबाद” के जोशीले घोष के साथ हुआ। संपूर्ण वातावरण राष्ट्रभक्ति, ऊर्जा और युवाशक्ति के उत्साह से ओत-प्रोत नजर आया।

जनसंपर्क विभाग


Apply Now Enquiry Now Whatsapp Now