RNTU की बेटियों ने हॉकी के मैदान में इतिहास रच दिया!

चाँदी की चमक, भारत की दमक!
RNTU की बेटियों ने हॉकी के मैदान में इतिहास रच दिया! वेस्ट ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता और ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी के लिए क्वालिफाई किया!
अजमेर पर आक्रमण — 8-1 की ज़बरदस्त जीत! गोल वर्षा में चमके — पलक गुप्ता (BPES) और कर्मनप्रीत कौर गिल (BA) — 2 गोल भूमिक्षा साहू (BPES), योगिता वर्मा (BPES), आयुषी पटेल (BA), खुशी कटारिया (BA) — 1-1 गोल प्लेयर ऑफ द मैच — कप्तान योगिता वर्मा पुणे पर प्रहार — 3-1 की निर्णायक जीत!
गोल दागे — कर्मनप्रीत कौर गिल (BA), उषा कुमारी (BPED), और उपकप्तान आश्रिता ठाकुर (BA) प्लेयर ऑफ द मैच — उपकप्तान आश्रिता ठाकुर विशेष सम्मान —
भूमिक्षा साहू (BPES) को मिला "बेस्ट स्ट्राइकर अवॉर्ड" — पूरे टूर्नामेंट में बेमिसाल प्रदर्शन!
जय हो बेटियों की! ये सिर्फ़ सिल्वर नहीं, ये साहस, समर्पण और संकल्प की जीत है!






Apply Now Enquiry Now Whatsapp Now