ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट महिला वर्ग में स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय की टीम खिताबी मुकाबले के लिए जयपुर पहुंच गई है। पहले दिन एसजीएसयू की टीम को यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा के विरुद्ध वाक ओवर मिला। यह टूर्नामेंट सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान में दिनांक 8 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर रंजीत और कोच श्री अविनाश राजपूत की अगुवाई में टीम खिताबी मुकाबले में दावेदारी पेश कर रहे हैं।