प्रेस विज्ञप्ति
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की महिला मलखंभ टीम ने टीम चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल और ट्रॉफी जीतकर तमिलनाडु में लहराया आरएनटीयू का परचम
पुरुष वर्ग में पंकज गर्गमा ने सिल्वर मेडल तथा महिला वर्ग में जेसिका प्रजापति ने ब्रोंज मेडल जीता
भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विश्वविद्यालय की महिला मलखंभ टीम ने टीम चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं पुरुष वर्ग में पंकज गर्गमा (बी.पी.एड) ने सिल्वर मेडल, तथा महिला वर्ग में जेसिका प्रजापति (डिप्लोमा इन योगा) ने ब्रोंज मेडल जीतकर अरिवानूर (तमिलनाडु) में आयोजित प्रतियोगिता में आरएनटीयू का परचम फहराया। यह प्रतियोगिता विनायका रिसर्च मिशन फाउंडेशन (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), अरिवानूर, तमिलनाडु में 24 से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
विश्वविद्यालय की टीम ने यह शानदार सफलता टीम मैनेजर सतीश अहिरवार, पुरुष टीम के कोच आयुष बम्बोरिया तथा महिला टीम की कोच नेहा सिसोदिया के मार्गदर्शन में अर्जित की।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, प्रो-चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति डॉ. रवि प्रकाश दुबे, प्रति-कुलपति डॉ. संजीव गुप्ता, कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी, तथा रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जनसंपर्क विभाग