प्रेस विज्ञप्ति
एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन ने MeitY के GENESIS-EiR एवं DST समर्थित NIDHI-SSP के तहत छह स्टार्टअप्स को प्रदान की फंडिंग
भोपाल। स्टार्टअप एवं नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन ने छह उभरते हुए स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह फंडिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा समर्थित राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रदान की गई है।
MeitY के GENESIS-EiR कार्यक्रम के तहत भोपाल और इंदौर स्थित दो प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स—लिज़नर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड एवं फ्रेइट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड—को प्रत्येक को ₹10 लाख की फंडिंग स्वीकृत की गई है। यह कार्यक्रम टियर-II और टियर-III शहरों में इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी एवं डीपटेक क्षेत्रों में कार्यरत प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप्स को फंडिंग, मेंटरशिप एवं इनक्यूबेशन सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है।
इसी क्रम में, DST समर्थित NIDHI-SSP योजना के अंतर्गत एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन द्वारा चार अन्य स्टार्टअप्स को भी सहयोग प्रदान किया गया है। इनमें INCILO Logistics Private Limited को ₹10 लाख, Osteoqure Healthcare Private Limited को ₹12.5 लाख, Opsight AI Private Limited को ₹20 लाख तथा Ukhi India Private Limited को ₹25 लाख की फंडिंग दी गई है। इस सहायता का उद्देश्य स्टार्टअप्स को प्रोटोटाइपिंग, उत्पाद विकास और बाज़ार सत्यापन की दिशा में आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन के सीईओ श्री रोनाल्ड फर्नांडीज ने कहा, “इन राष्ट्रीय कार्यक्रमों के तहत चयनित स्टार्टअप्स को प्रदान की गई फंडिंग यह दर्शाती है कि भारत नवाचार और तकनीकी उद्यमिता के एक मजबूत केंद्र के रूप में उभर रहा है। यह सहायता उद्यमियों को अपने विचारों को व्यावहारिक और बाज़ार-उन्मुख समाधानों में परिवर्तित करने में सहायक होगी।”
फंडिंग प्राप्त करने वाले सभी स्टार्टअप्स को एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन से इनक्यूबेशन, मेंटरशिप एवं उद्योग विशेषज्ञों का सतत मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे वे अपने नवाचारों को व्यावसायिक रूप से सफल बनाने की दिशा में सशक्त हो सकें।
गौरतलब है कि एआईसी-आरएनटीयू फाउंडेशन, अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग द्वारा समर्थित एक अग्रणी इनक्यूबेशन सेंटर है, जो विभिन्न सरकारी पहलों के माध्यम से स्टार्टअप्स को उनके प्रत्येक विकास चरण में सहयोग प्रदान कर नवाचार आधारित उद्यमिता को गति दे रहा है।
जनसंपर्क विभाग