रवींद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में शनिवार को वेस्ट सेग्रीगेशन पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किय

Event Time & Date - Sat, February 01,2025

रवींद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी में शनिवार को वेस्ट सेग्रीगेशन पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। ️ इस कार्यशाला में कचरा प्रबंधन, रीसाइकिल, रिड्यूस, रीयूज और 6 प्रकार के डस्टबिन के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ♻️ इसके साथ ही रीसाइक्लिंग हब ♻️, नगर निगम भोपाल द्वारा स्वच्छता मिशन में किए गए कार्यों और नगर निगम के नेटवर्क के बारे में भी बताया गया। ️ विशेष रूप से स्वच्छ एंबेसेडर के बारे में भी जानकारी दी गई कि वे कौन होते हैं और क्या करते हैं। विशेषज्ञों ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मनीषा पांडे ने किया।

       

      

   

Apply Now Enquiry Now Whatsapp Now