RNTU Wins Second Runner-Up in All India Inter University West Zone Hockey Tournament.

RNTU Wins Second Runner-Up in All India Inter University West Zone Hockey Tournament.
Rabindranath Tagore University's men's hockey team claimed the second runner-up trophy at the West Zone Tournament held in Jaipur. Key players like Deepak Yadav and Abhay Parihar led the team, guided by Sports Officer Satish Ahirwar and Coach Lokendra Sharma. The team has now qualified for the All India University Tournament.

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट पुरुष वर्ग में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की टीम आज अपने मैच जीतकर टॉप 4 में जगह बना ली है। यह टूर्नामेंट सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान में दिनांक 2 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित हो रहा है। आज का मुकाबला आरएनटीयू विरुद्ध शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर, महाराष्ट्र से था। आज के कड़े मुकाबले में दोनों टीमों की जीत का फैसला पेनल्टी शूटआउट सडन आफ डेथ में हुआ। पेनल्टी शूटआउट में आरएनटीयू के खिलाड़ी दीपक यादव (बीकाम द्वितीय वर्ष) ने 1 गोल और अवनीश कुमार सेन (एमपीईएस प्रथम वर्ष) ने 1 गोल दागा वहीं शिवाजी यूनिवर्सिटी कोल्हापुर के खिलाड़ी 1-1 गोल दाग कर बराबरी कर ली।
अब फैसला सडन ऑफ़ डेथ की ओर मूव कर गया इस रोचक मुकाबले में आरएनटीयू के दीपक यादव ने पुनः 1 गोल दागकर टीम को जीत दिलाकर अंतिम 4 में जगह बनाने में कामयाबी पाई। टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से बतौर मैनेजर स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार और कोच श्री लोकेंद्र शर्मा की अगुवाई में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।





Apply Now Enquiry Now Whatsapp Now