रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के सांस्कृतिक उपक्रम टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में पीजी डिप्लोमा इन ड्रामेटिक आर्टस्, एम ए इन ड्रामेटिक्स एवं पीएचडी में आवेदन आमंत्रित है। इच्छुक प्रतिभागी आवेदन कर सकते हैं। नया सत्र सितंबर-अक्टुबर 2023 में प्रारंभ होगा। पाठ्यक्रम का उद्देश्य अभिनय, निर्देशन सहित अन्य रंगमंचीय विधा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर व्यावसायिक कलाकार बनाना है।
RNTU © 2021 Design & Developed By AISECT Web Center All rights reserved.